हरिद्वार कुंभ में देहरादून से स्थानांतरित होकर आए सेक्टर मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव, लगवा चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज
हरिद्वार। अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी देहरादून से हरिद्वार आए सेक्टर मजिस्ट्रेट एसके सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है. हरिद्वार मैं 1 अप्रैल से कुंभ आरंभ होने जा रहा है.एसके सिंह अभी हरिद्वार कुंभ में देहरादून से स्थानांतरित होकर आए थे और उन्होंने 10 फरवरी को कोरोना की पहली वैक्सीन ली थी. 12 मार्च को उन्हें दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है. इसके बावजूद वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस खबर से पूरे मेला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
गौरतलब है कि कुंभ मेले में कोरोना का खतरा देखने को मिल रहा है. कोविड-19 के नोडल अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एसके सिंह ने मेला अस्पताल की लैब में कोविड-19 की जांच कराई थी. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह आइसोलेट हो गए हैं. उनके संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है.
