ककोड़ा मेला में देवी झंडी पहुँचते ही रुहेलखण्ड का मिनी कुम्भ शुरू
बदायूँ। रुहेलखण्ड के मिनी कुंभ के रूप में प्रसिद्ध गंगा भागीरथी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ककोड़ा मेला में आज हवन पूजन हुआ। ककोड़ देवी मंदिर से झंडी गंगा किनारे पहुंची और विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद स्थापित की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, डीएम मनोज कुमार ,एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने हवन पूजन किया गया।

मालूम रहे जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव और उनके पति पूर्व एमएलसी जितेंद यादव ने अपने कार्यकाल के पहले ककोड़ा मेला से एक नई पहल करते हुए परम्परा शुरू की। तभी से ककोड़ देवी मंदिर से अंखड ज्योति से अग्नि झंडी के साथ ककोड़ा मेला ले जाई जाती है। इसी देवी मंदिर की अखण्ड ज्योति से गंगा तट पर होने वाले हवन के लिये अग्नि प्रज्वलित की जाती है। आज भी इसी परंपरा का निर्वाहन किया गया। आज गंगा पूजन के साथ रुहेलखण्ड के मिनी कुम्भ मेले का आग़ाज़ हो गया । मेले में ककोड़ देवी की झण्डी स्थापना और हवन पूजन के साथ ही मेला औपचारिक रूप से शुरू हो गया है, 26 नवम्बर को 1 बजे मेले का उद्घाटन होगा तथा यह मेला 04 दिसम्बर तक जारी है। तीन दिवसीय विशेष मेला 26 से 28 नवम्बर 2023 के मध्य रहेगा।

साथ ही विशेष स्नान कार्तिक पूर्णिमा 27 नवम्बर को होगा। कार्तिक पूर्णिमा पर करीब 5 लाख श्रद्धालु गंगा किनारे पहुंचते हैं और स्नान करते हैं । वहीं पूर्व एसएसपी जितेंद्र यादव ने बताया मेले में एक कोतवाली बनाई जाएगी स्वास्थ्य विभाग का अस्थाई अस्पताल होगा, रोडवेज की काफी बसे मेला स्नान वाले दिन लगाए जाएंगे । मेले में पॉलीथीन, जुआ, शराब तथा मांस का प्रयोग पर पूर्णतयः प्रतिबंध रहेगा । मेले में कड़ी निगरानी के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ।

घाटों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे। मेले में झूले,खेल,तमाशे,दुकाने होंगी। महिलाओं के कपड़े बदलने को चेंजिंग रूम, प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं बढ़िया होंगी। खाद्य विभाग को निर्देश दिए कि वस्तुए गुणवत्तापूर्वक हों एवं ओवररेटिंग न होने पाए। एंटीलार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग नियमित रूप से होती रहे। मेले में स्वच्छता हेतु पर्याप्त सफाई कर्मियों को लगाया जाएगा।वहीं एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया एक कंपनी पीएससी एक प्लाटून तट की पीएससी और 18 एसओ 50 सब इंस्पेक्टर 1000 के आसपास कांस्टेबल श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इस बार बहुत ही सुनिश्चित ढंग से ककोड़ा मेला का आयोजन कराया जाएगा।




















































































