उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों के लिए कांग्रेसियों ने प्रार्थना सभा की
बदायूं। आज प्रांतीय आवाह्न पर परशुराम चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों के लिए कांग्रेसियों द्वारा प्रार्थना सभा की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एआईसीसी सदस्य जितेंद्र कश्यप रहे प्रार्थना सभा की पूर्व एआईसीसी सदस्य एवम कौर कमेटी के प्रभारी मुन्ना लाल सागर ने अध्यक्षता की प्रार्थना सभा मे फ़ोन के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने अपनी बात रखी एवम फोन के माध्यम से कहा कि उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को आज 9 दिन बीत चुके हैं. 41 मजदूर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. ओमकार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है केंद्र में भाजपा की सरकार है और ये ही भाजपा सरकार केवल हवा-हवाई बातें कर रही है, मजदूर धीरे-धीरे मौत की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ठेका कंपनी के खिलाफ जांच करने से बच रही है इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य जितेंद्र कश्यप, पूर्व एआईसीसी सदस्य कोर कमेटी प्रभारी मुन्ना लाल सागर ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लगातार लोगों से झूठ बोलती आ रही है

पिछले 9 दिनों से रोज बताया जा रहा है कि मजदूर आज निकल जाएंगे. लेकिन ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. मजदूरों तक पहुंचने में अभी तीन से चार दिन और लगने वाले हैं. लेकिन राज्य सरकार लगातार झूठ परोसती आ रही है. पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने टनल हादसे पर सरकार से सवाल किया है कि सरकार इस हादसे में जिम्मेदारी व जवाबदेही तय करने से क्यों बच रही है. जबकि किसी चीज के शिलान्यास एवम उद्घाटन का श्रेय प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री लेते है वेसे ही इस घटना की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए इस अवसर पर जिला महासचिव गौरव राठौर एवम इख्लास गद्दी ने कहा कि जिस कंपनी ने टनल बनाने का काम शुरू किया है उसके ऊपर पहले से ही गंभीर आरोप लग रहे हैं. उन्होंने आगे कि इस स्थान पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. लेकिन उनकी जांच फाइल दबा दी गई. करण मेहरा ने कहा कि हम टनल में फंसे हुए मजदूरों की सलामती के लिए प्रार्थना सभा कर रहे है जो टनल में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे है इस अवसर पर पूर्व अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष रफत अली खान, संजय कश्यप ने भी अपनी बात रखी।




















































































