उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षो में लाठी – डन्डे चलने लगे । जिससे दोनों पक्ष के पाँच लोग घायल हो गए । परिजनों ने घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत गंभीर देख रैफर कर दिया वहीं घायलों का प्राथमिक उपचार किया । सोमवार को थाना उझानी क्षेत्र के गांव बिहार हरचंद में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी – डन्डे चलने लगे । जिससे एक पक्ष के विश्राम (50) पुत्र बलदेव, सूरजपाल (64) पुत्र बलदेव व रानी (45) पत्नी विश्राम घायल हो गई । वहीं दूसरे पक्ष के मोरपाल (62) पुत्र मुकुंदराम व राहुल कुमार (18) पुत्र मोरपाल घायल हो गए । परिजनों ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने विश्राम व रानी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । वहीं घायल सूरजपाल, मोरपाल व राहुल कुमार का प्राथमिक उपचार किया ।दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।