सहसवान। चेत माह का पहला दिन मंगलवार को इस सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा तेज गर्म हवाओं के चलते लोगों ने घरों से निकलना मुनासिव नहीं समझा इससे एक दिन पहले सोमवार को होली होते ही गर्मी बढ़ गई थी । लेकिन मंगलवार को तेज धूल भरी गर्म हवाओं के चलते तापमान अधिक होने से गर्मी बढ़ गई । मार्च के आखिरी और चेत माह के पहले दिन इतना अधिक तापमान कभी नहीं पहुंचा। चैत के पहले ही दिन लोगों को जेठ की दुपहरी की तरह गर्मी का अहसास होने लगा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी का विकराल रूप देखने को मिलेगा। दोपहर में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा मंगलवार को तेज गर्मी के कारण दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे के बीच सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा हुआ था। तापमान में बढ़ने के साथ ही गर्मी में भी इजाफा होगा। लोगों का अभी से गर्मी में हाल बेहाल है। गर्म हवाओं की तेज लपटों से लोगों को राहत नहीं मिल रही थी। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के जतन करते नजर आए। एक तो लोग सड़कों पर निकलते समय चेहरा हल्के सफेद कपड़े से ढंककर निकले, वहीं दूसरी ओर गर्मी दूर करने के लिए शीतल पेय पदार्थ लस्सी, गन्ने का रस, जूस, कैरी पना, मठा, साफ्ट ड्रिंक्स आदि का सहारा लेते हुए भी नजर आए।