गले मिल कर दी बधाई, खूब लगाया रंग गुलाल
सहसवान। होली का त्योहार नगर और देहात क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने गले मिल कर एक दूसरे को बधाईयां दीं और रंग गुलाल लगाया। गत वर्षों की अपेक्षा एक दूसरे के घर जाकर होली मिलने वालों की संख्या इस बार कम रहीं। कोरोना का दोबारा संक्रमण फैलना इसकी वजह माना जा रहा है। कुछेक स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी में होलिका दहन कराया गया हालांकि इस दौरान माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण बना रहा। इस बार लोगों ने रंगों की जगह गुलाल का अधिक प्रयोग किया।
