उझानी।रविवार को नगर में शवे-बरात के मोके पर मस्जिदो को तरह-तरह से सजा कर गुलजार किया ! साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में जाकर रात भर इबादत कर अल्लाह से मुल्क में अमनो अमान व व देश की तरक्की,खुशहाली के लिये दुआएं मांगी और देश से कोरोना जैसी बीमारी के खात्मे के लिये भी दुआएं माँगी गई।शवे-बरात पर जहां लोगों ने मस्जिदो में जाकर इबादत की वहीं औरतों ने घरों में जाग कर इबादत की ! मोहल्ला गंज शहीदा , बहादुर गंज , पठानटोला , मदीना कालोनी , कुरैशियान व मानकपुर रोड पर खासी रौनक देखने को मिली ! बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! मुस्लिम समाज ने रोजे रखे।घरों में तरह-तरह के पकवान बनाये गये और लोगों ने जमकर छबील,दुरूद-फातिहा भी दिलायी।शवे बारात पर नगर के कब्रिस्तानों को अच्छी तरह से सजाया गया। पुलिस की व्यवस्था चाक-चौवंद रही।सुवह से ही कोतवाल विशाल प्रताप सिंह,सीओ गजेन्द्र श्रोत्रिय दल बल के साथ मुस्तैदी से नगर में घूमते नजर आये।