कुवरगांव । बुधवार को कस्बा के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले सुभाष पाठक की बुखार से मौत हो गई । परिजन कस्बे में ही एक झोलाछाप के यहां इलाज करा रहे थे हालत गंभीर होने पर उन्होंने बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया था सुभाष पाठक की मौत के बाद वृहस्पतिवार को कस्बे के वार्ड नंबर 9 में पहुंच कर सीएमओ डॉ प्रदीप वार्ष्णेय की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कैंप लगाया गया जहां 65 मरीजों को ओपीडी द्वारा देखा गया 24 लोगों का टेस्ट किया गया 50 लोगों को दवा वितरण की गई किसी में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई । सीएमओ के कस्बे में पहुंचे के बाद झोलाछाप अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग गए झोलाछापों में हड़कंप मचा रहा मरीज इधर उधर भटक इलाज के लिए भटकते रहे । इस मौके पर कैंप में सीएमओ डॉ प्रदीप वार्ष्णेय,डाक्टर कमर इकवाल ,गौरव यादव , पैरामेडिकल वर्क्स मोहित साहु , लैव टैक्नीशियन मजहर खान आदि उपस्थित रहे