सैंडोला में कांग्रेस की गौरव दलित चौपाल सभा हुई
बदायूं।विधानसभा बिसौली के ब्लॉक आसफपुर ग्राम सैंडोला में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव द्वारा गौरव दलित चौपाल सभा का आयोजन किया गया। चौपाल सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की चौपाल सभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य मुन्नालाल सागर वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता प्रदीप सिंह एडवोकेट जिला कांग्रेस के महासचिव गौरव पटेल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुधीर उपाध्याय जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव किशनवीर मौर्य, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव लोकपाल सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए ।चौपाल सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हम कांग्रेसजनों ने प्रांतीय आवाहन पर आप लोगों से संवाद करने आए हैं अक्सर नेता जब चुनाव होता है तब गांव में आते हैं परंतु आज हम लोग गांव गांव जा रहे हैं और यह दलित अधिकार मांग पत्र उनको बांट रहे हैं और उनके क्षेत्र के प्रमुख लोगों से वहां के पांच समस्या जानने की कोशिश कर रहे हैं और निश्चित रूप से हमारा प्रयास होगा कि हम अपने स्तर से उनकी समस्याओं और मांगों को पूरा करने की कोशिश करेंगे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने नोटबंदी की सातवीं बरसी पर लोगों से पूछा कि नोटबंदी से आपको फायदा हुआ तो एक स्वर में सब बोले फायदा नहीं हमें नुकसान हुआ इसके उपरांत 2 मिनट तत्कालीन 1000 के नोट और 500 के नोट को 2 मिनट में रखकर श्रद्धांजलि अर्पित ग्रामीण जनों द्वारा दी गई । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि आज देश बहुत विपरीत स्थितियों से गुजर रहा है हर तरफ महंगाई की मार है और आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है, आगे आने वाला वक्त चुनाव का है आपको सोच समझकर निर्णय करना होगा कि जिस कांग्रेस ने आपको सम्मान और स्वाभिमान दिया आप उनके साथ हैं

या धोखा देने वाली पार्टियों के साथ है । विशिष्ट अतिथि मुन्नालाल सागर ने कहा कि भारत के संविधान की रचना बाबा साहब अंबेडकर जी ने की दलितों को जो अधिकार दिए वह उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी से राय मशविरा करके दिए और वह आजीवन को कांग्रेस में रहे और उन्होंने हमेशा कांग्रेस पार्टी का सम्मान किया और कांग्रेस पार्टी ने उनका सम्मान किया लेकिन हमारे समाज के कुछ लोग कुछ नेताओं के झूठे आश्वासन कांग्रेस छोड़ गए, और कांग्रेस से दूर हो गए और हम लोग कांग्रेस से अपना संवाद स्थापित नहीं करेंगे तो हमारा उत्थान संभव नहीं है। जिला कांग्रेस कमेटी कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने कहा कि हम आपको आश्वासन देते हैं कि जो आपकी प्रमुख समस्याएं होंगी उनको हम उठाएंगे और अपने स्तर से उनको दूर करने का प्रयास करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कृष्ण वीर मौर्य जिला महासचिव लोकपाल सिंह ने उपस्थित ग्रामीण जनों से कहा कि हम आपके बीच में आपके द्वार पर राहुल जी का संदेश लेकर आए हैं और वह संदेश है कि आपके साथ हम संवाद स्थापित कर कर आपकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सोमेंद्र यादव ने कहा कि हम लोग हर सुख दुख में आपके साथ खड़े हैं और जो अधिकार पत्र पर आप अपनी समस्याएं लिखेंगे उनको हम दूर करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पर सुमित गुरारह, विश्राम सिंह यादव, प्रेमपाल सागर, प्रवेश गौतम, जितेंद्र सिंह, राज बहादुर सिंह नरेंद्र पाल, मुजाहिद अली, नरेंद्र कुमार शफीक अहमद, नासिर खान ।आदि सैकड़ो ग्रामीण जन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




















































































