बदायूँ। मंच की समृद्ध काव्य परम्परा को समर्पित आचमन कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी सामाजिक, साहित्यिक संस्था आचमन फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। हर वर्ष बदायूँ में आयोजित ये समारोह इस वर्ष प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 18 नवंबर को किया जायेगा। फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सोनरूपा विशाल ने बताया कि इस बार ये आयोजन लखनऊ में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के सभागार में होगा। उन्होंने बताया इस बार ‘तृतीय आचमन सम्मान ‘ ओज के विख्यात कवि डॉ. हरिओम पवार को दिया जा रहा है।इस से पहले ये सम्मान प्रसिद्ध गीतकार संतोषानंद एवं वरिष्ठ कवि पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ. उदय प्रताप सिंह को दिया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति रहेगी।विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र कुमार ,आई ए एस ,कार्यकारी अध्यक्ष उ प्र संस्कृत संस्थान एवं मुकेश बहादुर सिंह चेयरमैन,IACC लखनऊ रहेंगे। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में इस वर्ष कानपुर के प्रसिद्ध गीतकार विनोद श्रीवास्तव,दिल्ली से पधार रहे प्रसिद्ध शायर इक़बाल अशहर,शायर एवं प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार,शायरा एवं कवयित्री डॉ. भावना श्रीवास्तव,दिल्ली से आ रहे प्रसिद्ध व्यंगकार एवं हास्य कवि चिराग़ जैन,बदायूँ से आ रहे गीतकार डॉ. उपदेश शंखधार, लखनऊ से युवा गीतकार योगेश योगी एवं लोकप्रिय नवोदित कवयित्री मनु वैशाली काव्य पाठ करेंगे।