बदायूँ। गंगा समग्र बदायूँ के तत्वाधान में आज गंगा महोत्सव के अंतर्गत एस एस एन इंटर कालेज वनगवां में गंगा गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में प्रान्तीय सहसंयोजक सीमा चौहान जी, गंगा भाग संयोजक अशोक तोमर जी, जिला संयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या आराधना चौहान ,कार्यक्रम संयोजक प्रदीप चौहान जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, सीमा चौहान जी ने कहा गंगा सिर्फ जल ही नही है हमारी माता है इसके प्रति हमारे कर्तव्य भी है हमें घाट पर गंदगी नही करनी चाहिए, हर पर्व के बाद हम पहने हुए कपड़े, पूजा सामिग्री, डायपर और टूटी मूर्तिया घाट या गंगा जी मे नही डालने चाहिए, सरकार सिर्फ सफाई नही कर सकती है हमे भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, अपनी सहभागिता निभानी पड़ेगी, आज हमारे पूर्वजों ने हमें निर्मल गंगा दी हमने उसे पहले से अधिक दूषित किया है, अगर हमनें गंगा को ऐसे ही दूषित किया तो जल्द ही गंगा जल यमुना की तरह न पीने लायक बचेगा न नहाने लायक बचेगा। अशोक तोमर जी ने कहा कि पृथ्वी पर जल का 2.5% जल ही पीने योग्य है बदायूँ की धरा पर बहने वाली 5 सहायक नदियाँ अब सूख चुकी है, अगर हमने जल स्त्रोतों की बचाने के लिए कार्य नही किये तो जल्द ही गंगा भी जल विहीन हो जाएंगी। कालेज के प्रवन्धक श्री सतेंद्र सिंह चौहान ने कहा गंगा मैय्या सिर्फ आध्यात्मिक ही नही वैज्ञानिक महत्व भी है।गंगा के बिना किसी भी जीव जन्तु का अस्तित्व शून्य है।हम सभी को माँ गंगा के प्रति अपना समय दान देना होगा। गंगासमग्र के जिलासंयोजक ज्ञानेन्द्र ने बच्चों के साथ प्रश्नोत्तरी कर गंगा के एतिहासिक सांस्कृतिक महत्व को समझाया।