कुवरगांव संवाददाता। सूबे की सरकार भले ही प्रदेश में गडडा मुक्त सडकें होने का दावा करती है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है,जानकरों की मानें तो सडकों के निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री नहीं लगाई जाती है इसी के कारण चंद दिनों में ही सडकें उधडनी शुरु हो जातीं हैं इसका एक उदाहरण सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत भी देखने को मिलता है जहां असिर्स से भूरीपुर को जाने वाले मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग आठ दिन पहले निर्माण कराया गया था जो चंद दिन में ही उखड़ने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने मनमानी करते हुए सड़क में मानक अनुसार सामग्री नहीं लगाई है कोलतार भी कम डाला गया है जिससे सड़क उखड़ने लगी है । सड़क पर बजरी उखड़ी पड़ी होने से राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही है वाहन पंचर हो रहे हैं । राहगीर दो पहिया वाहनों से गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है ठेकेदार द्वारा सड़क में जमकर गोलमाल किया गया है। ग्रामीणों ने सड़क को दुबारा डलवाने की मांग की है। इस संबंध में ऐई शशिकांत का कहना है कि 100 मीटर रोड उखड़ने की जानकारी मिली है जिसको पुनः जल्द डलवा दिया जाएगा