बदायूं। भारत की स्वाधीनता के अमृतकाल में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के मार्गदर्शन में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में यूथ फॉर नेशन द्वारा विद्यार्थियों हेतु क्रांतितीर्थ ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राजकीय औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान बदायूं, कदरचौक, दहगवा,कॉलेज में क्रान्तितीर्थ ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ३५५ विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए यूथ फॉर नेशन के जिला संयोजक श्री अखण्ड प्रताप चौहान ने बताया कि क्रांतितीर्थ ज्ञान प्रतियोगिता एक पुस्तक के आधार पर सीएआरडीसी के सहयोग से देशभर में आयोजित की जा रही है। इसमें विद्यार्थियों को स्वाधीनता संग्राम से जुड़ी हुई नई, उत्साहजनक और रोचक जानकारी प्राप्त होगी। विजेताओं को क्रमशः स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र दिया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य श्री शिव कुमार शर्मा ने प्रतिभागियो को स्वतन्त्रता संग्राम के संघर्ष से अवगत कराया तथा अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रहित मे कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस के आजाद, ओ पी यादव, अभिमत कुमार,तथा कॉलेज के समस्त अध्यापक एवम कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधारी सिंह राठौर ने की।प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रधानाचार्य आई टी आई एवम मुख्य अतिथि आजाद जी ने विस्तृत रूप से बताया