बदायूँ। युवा संस्था की तरफ से 4 नवंबर की शाम 6:00 से गांधी ग्राउंड बदायूं में भव्य स्तरीय दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दिल्ली थिएटर ग्रुप के द्वारा भारत में पहली बार शेक्सपियर के उपन्यास “ओथेलो’ पर आधारित ‘ओमकारा’ मोडएक्ट की प्रस्तुति की जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में मिस्टर और मिस बदायूं 2023 मिस्टर और मिसेस बदायूं 2023 कांसेप्चुअल मॉडलिंग शो, कॉमेडी एक्ट, सेलिब्रिटी अवार्ड सेरेमनी, रॉक बैंड, गेस्ट ऑफ़ ऑनर डांसिंग और सिंगिंग की विशेष प्रस्तुतियां, कौन बनेगा करोड़पति पर आधारित सेलिब्रिटी क्विज शो, फनी क्विज, 1 मिनट गेम शो जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन बरेली के मेयर एवं इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर उमेश गौतम के द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने बताया दिल्ली से कई सिलेब्रिटीज के आने की संभावनाएं हैं.