कछला । थाना उझानी क्षेत्र के एक गांव में दादी को बचाने के चक्कर में चाचा – चाची ने अपने भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया । घायल के पिता ने मारपीट करने वाले दोनों लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार को थाना उझानी क्षेत्र के गांव तेलिया नगला मजरा पिपरौल के रहने वाले महीपाल पुत्र घनश्याम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसका 17 वर्षीय बेटा पवन घर पर खाना खाने गया था । तहरीर में लिखा है कि मेरा भाई रमेश शाक्य अपनी पत्नी के साथ मेरी माँ मोहन देवी से झगड रहा था । दादी से झगड रहे चाचा को जब मेरे बेटे ने रोकने की कोशिश की तो मेरे भाई रमेश और उसकी पत्नी ने मेरे बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया । घायल के पिता महीपाल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है।