बदायूँ। उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति बदायूं के तत्वाधान में अब यह तृतीय बड़ा कार्यक्रम युवाओं को समर्पित होने जा रहा है जिसमे कवि-कवियित्री दोनों प्रमुख रूप से शामिल होंगी। यह कार्यक्रम बिल्सी नगर में नारायण ग्रीन हाउस डां श्रीकृष्ण गुप्ता जी के वेंकट लान में आयोजित किया जाएगा । संस्था सचिव षटवदन शंखधार ने बताया कि कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह और काव्य पाठ कराया जायेगा। कार्यक्रम में केवल 51 युवाओं का ही पंजीकरण कराया गया है। कार्यक्रम में देहरादून, मुम्बई, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्यप्रदेश,देवास, हिमाचल, उत्तराखंड, असम, मिजोरम , उत्तर प्रदेश के युवा रचनाकार शामिल होंगे। संस्था अध्यक्ष विष्णु असावा ने बताया है कि सभी के ठहरने और भोजन की व्यवस्था निशुल्क की गई है ।कार्यक्रम में जिले के प्रतिनिधि एवम् प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे । कार्यक्रम का संयोजक अचिन मासूम और सहसंयोजक ओजस्वी जौहरी को बनाया गया है जिनकी देख-रेख में यह कार्यक्रम संपन्न होगा।कार्यक्रम में अतिथि के सम्मान की व्यवस्था प्रदीप दुबे एवम् ह्दयेनदर शंखधार को सौंपी गई है| काव्य पाठ हेतु सत्र बनाने की जिम्मेदारी हरगोविंद पाठक एवम् हर्षवर्धन मिश्रा को सौंपी गई है। भोजन व्यवस्था और आगुंतकों को ठहराने की लिए ललितेश कुमार,संदीप मिश्रा और प्रभाकर सक्सेना को जिम्मेदारी दी गई है| कार्यक्रम में संचालन की जिम्मेदारी पवन शंखधार को सौंपी गई है। बाहर से आने वाले सभी साहित्यकारों की रचना संकलन की जिम्मेदारी धुव्र यदुवंशी, प्रेम दक्ष और मोहित अजमेरा को दी गई है| सभी साथियों से अनुरोध किया गया है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी पूरे मनोयोग काम करें जिससे यह कार्यक्रम सफल हो सकें।