बदायूँ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के संदर्भ में जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार से सार्थक वार्ता की। जिसमें मुख्य रूप से पदोन्नति सूची में 68500 भर्ती में नियुक्त शिक्षकों को शामिल करने, शिक्षकों के अवैधानिक रूप से निलंबन, वेतन अवरूद्ध किए जाने, कई बार अनुरोध के बावजूद शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत न किए जाने, मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत लाभार्थी संख्या के सापेक्ष कन्वर्जन कास्ट एवं खाद्यान्न उपलब्ध न कराए जाने, खेलकूद प्रतियोगिता के नाम पर शिक्षकों से अवैध वसूली किए जाने संबंधी प्रकरणों से अवगत कराया गया। जिसमें श्रीमान जी द्वारा शिक्षकों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की गहनता से जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार को निर्देशित किया। जिलाधिकारी मबोज कुमार द्वारा आश्वस्त किया गया कि सभी लंबित प्रकरणों पर गहनता से जांच के पश्चात प्राप्त आख्या के आधार पर शिक्षक हित में सार्थक निर्णय लिए जाएंगे। इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी मौजूद रहे।