कछला | थाना उझानी क्षेत्र के सहसवान मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल युवती को उझानी सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया । मंगलवार की दोपहर साढ़े बारह बजे के समीप थाना उझानी क्षेत्र के गांव ढकनगला के रहने वाले खेमकरन की 19 वर्षीय बेटी राजमाला खेत से घास लेकर घर जा रही थी । वह जैसे ही खेत से निकलकर सड़क पर पहुंची तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी । जिससे राजमाला गंभीर रूप से घायल हो गई । हादसे के बाद भीड जुट गई और बाइक सवार को पकड़ लिया । वहीं भीड में मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल युवती को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां डॉक्टर आकांक्षा ने घायल युवती की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।