कछला । थाना उझानी क्षेत्र के कछला में विद्युत पोल पर बिजली सही करते समय संविदाकर्मी करंट से झुलस गया । जिसे आनन – फानन में राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में भर्ती कराया है। जहा हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं देखने वालों की भीड जुट गई । कस्बा कछला के वार्ड नम्बर 7 का रहने वाला विनोद (26) पुत्र नेकसू नगर पंचायत कछला में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत था । गुरुवार 26 अक्तूबर की सुबह जब वह कछला नगर पंचायत के पास विद्युत पोल पर लाइट सही कर रहा था तभी उसे तेज करंट लग गया और वह पोल से नीचे गिर गया । बिजली करंट लगने से संविदाकर्मी विनोद गंभीर रूप से झुलस गया । परिजनों ने आनन – फानन में विनोद को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने विनोद की हालत गंभीर देख उसे उपचार के लिए हायर सेंटर सैफई रैफर कर दिया । सैफई मे उपचार के दौरान मंगलवार 31अक्तूबरकी रात उपचार के दौरान संविदाकर्मी विनोद की मौत हो गई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बताया जाता है विनोद की चार साल पहले शादी हुई थी और उसके एक साल का मासूम बच्चा है । मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआा है। वहीं विनोद की मौत की खबर मिलते ही उसके घर पर देखने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं लोगों की आंखे नम हैं।