कुवरगांव। सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं खराब होती जा रही है वहीं बच्चों को शिक्षा की जगह उनसे बाल श्रम का कार्य कराया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है। समय समय पर बच्चों से झाड़ू लगाते , कूड़ा फेंकते वीडियो वायरल होते रहे हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर पल्ला झाड़ लिया जाता है। सोमवार को शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ड्रेस पहने दो स्कूली बच्चों से कूड़ा उठवाकर बाहर डलवाया जा रहा है। वीडियो कुवरगांव कस्बे के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है जहां वीडियो में बच्चे डस्टबिन में कूड़ा इकट्ठा कर बाहर डालते हुए नजर आ रहे हैं किसी ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर कर दिया। वीडियो में एक व्यक्ति बच्चों से पूछता नजर आ रहा है कि कूड़ा कौन उठवा रहा है तो बच्चा किसी अध्यापक का नाम लेता नजर आ रहा है। इस संबंध में बीईओ सुनील शर्मा से संपर्क करना चाह तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।