अखिल भारतीय साहित्यालोक का राष्ट्रीय अधिवेशन हापुड़ में हुआ
बदायूँ। हिंदी साहित्य संस्कार,संस्कृति,कला साधना में 47 वर्षों सेअग्रणीय अखिल भारतीय साहित्यालोक का राष्ट्रीय अधिवेशन होटल प्रकाश रेजिडेंसी हापुड़ में वरिष्ठ समाज सेवी एवं शिक्षाविद डॉ रामकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा ने अतिथियों के साथ किया मुख्य अतिथि चौधरी यशवीर सिंह दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर उन्होंने साहित्यालोक के कार्यक्रम की सरहना की,उन्होंने हिंदी के कार्यों को करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की,राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी विशाल अग्रवाल एडवोकेट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए डॉ.सुबोध गर्ग (मेरठ) महामंत्री डॉ अनिल बाजपेई (हापुड)तथा कोषाध्यक्ष के लिए इं.सत्य प्रकाश गोयल (प्रभारी लखनऊ शाखा)के नामो की विधिवत घोषणा की,जिनका अधिष्ठापन अधिकारी शुभेंद्रु मित्तल ने किया,सभी अतिथियों का स्वागत मनीष प्रताप ने आभार व्यक्त किया। मेरठ के शाखा के अध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल का सानिध्य रहा।छाया शर्मा सचिव विधि के सेवा प्राधिकरण हापुड़ ने भी अपना शुभाशीष प्रदान किया,इस अवसर पर डॉ सुबोध गर्ग की नवीनतम 25वीं पुस्तक का विमोचन हापुड़ के उद्योगपति एवं व्यापारी नेता संजीव अग्रवाल ने करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन डॉ आराधना वाजपेई ने किया इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए शाखों एवं सदस्यों का सम्मान किया गया। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोध करने अपने संबोधन में हिंदी की उपयोगिता को जन समर्थन के लिए हम सभी को हिंदी का संवाहक बनना पड़ेगा ।राष्ट्रीय अधिवेशन में हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने का भी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया। इस अवसर बदायूं से उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा पुरस्कृत डॉ ममता नोगरैया को ‘हिंदी सेवा सम्मान’ से अलंकृत किया गया तथा उनकी हिंदी के प्रति कार्यों को सराहा गया।डॉ ममता ने अपने धन्यवाद संबोधन में कहा कि शायद ऐसी संस्थाएं ही हिंदी को विकास की ओर अग्रसर कर सकती है उनके नेतृत्व में बदायूं जिले में साहित्यालोक की शाखा का गठन किया गया। डॉ ममता नौगरैया को प्रभारी व डॉ वंदना को अध्यक्ष पद विधिवत रूप से ग्रहण कराया गया। डॉ .शुभ्रा माहेश्वरी की भी गरिमामयी उपस्थित रही,व सदस्य के रूप में शपथ ली। उत्कर्ष कार्य करने वाली शाखों एवं सदस्यों को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्मानित किया। बदायूं से कवयित्री , मंच संचालिका व असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी व डॉ . वंदना को हिन्दी साहित्य सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। दूसरे सत्र में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री अनिल बाजपेई के संचालन में वैभवशाली कवि सम्मेलन हुआ जिसमें डॉ प्रदीप गुप्ता प्रदीप डेजी,गरिमा आर्य,वेद ठाकुर चंद्रशेखर मयूर लक्ष्मण नियति,विजय त्यागी जैसे कवियों ने अपनी हिंदी समर्थित कविताओं से उपस्थित जनमानस का मनमोहने में सफल रही।