उझानी। नगर के कछला रोड पर तेज रफ़्तार ईको कार ने स्कूटी सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस ने घायल युवक को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार किया। सोमवार की सुबह साढ़े 11 बजे के समीप बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल के रहने वाले भागीरथ (32) पुत्र देवी लाल स्कूटी द्वारा थाना उझानी के कस्बा कछला स्कूटी द्वारा किसी काम से गए थे। जब वह स्कूटी से जैसे ही कस्बा उझानी के कछला मार्ग पर संतोषी माता के मंदिर के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ईको कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। ईको कार की टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्कूटी सवार को टक्कर मारकर ईको कार फरार हो गई। राहगीरों ने सड़क पर खून से लथपथ तड़पते देख युवक को एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल युवक को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया । वहीं घायल बाइक सवार ने अज्ञात ईको कार के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।