बदायूं। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह राठौर निवासी गुरुपुरी विनायक ने हमलावरों के खिलाफ थाना कुंवर गांव में मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल में पुरा मामला भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह राठौर के साथ 16 अक्टूबर को हमलावरों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए राठौर ने बताया कि मैं अपने यहां से जरूरी काम से कुंवर गांव कस्बा के लिए जा रहा था। जहां हमलावर जहां बावट निवासी अबध पटेल, टीटू पटेल, राज पटेल, ने किसान नेता के साथ मोटरसाइकिल रोकर थाना कुवर गांव क्षेत्र के आवला रोड स्थित गांव हुसैनपुर पड़ौलिया के बीच घात लगाए बैठे थे और गाली गलौज एवं मारपीट करने लगें। उसके बाद भारतीय किसान उनके जिला अध्यक्ष उस समय अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी थाना कुंवर गांव एसएचओ सुरेश गौतम दी जहां उन्होंने मामला गंभीरता से लेते हुए एनसीआर कर मुजुरम चिट्ठी लेकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया जिस पर जांच शुरू कर जो सोमवार को हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। और जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर का कहना है कि हमलावरों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी की जाए मुझे जान मान का खतरा है। अगर हमलावरों की गिरफ्तारी जल्दी नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन धारना करने को बाध्य होगी।