बदायूँ में भीषण सड़क हादसा,चार स्कूली बच्चों और ड्राइबर की मौत,स्कूली बच्चों के खून से सड़क लाल

बदायूं । उसावां थाना इलाके में म्याऊ हजरतपुर रोड पर असधरमई मोड़ पर सेहा गांव के पास यह हादसा हुआ है। स्कूली बस और स्कूली वैन में आमने सामने की भिड़ंत हुई है। वैन के परखच्चे उड़ गए है। सेहा गांव के राठौर भट्टे के पास स्कूल बस और स्कूल वैन की भिडंत में चार स्कूली बच्चे और ड्राइबर समेत पांच की मौत 21 बच्चे घायल हुए

सोमवार को 8:30 के आसपास बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र के सेहा गांव के राठौर भट्टे के पास सत्यदेव इंटर कॉलेज जवाहर नगला म्याऊं की बस तथा एसआरपीएस इंग्लिश पब्लिक स्कूल गोतरा की वैन में भिड़ंत हो गई । जिसमें 6 वर्षीय खुशी पुत्री प्रदीप निवासी गांव बहोरा थाना हजरतपुर, 6 वर्षीय हर्षित पुत्र ओमेंद्र कुमार निवासी लाभारी गांव थाना हजरतपुर, 10 वर्षीय प्रदीप पुत्र मदनलाल निवासी ग्योतिया गांव थाना हजरतपुर, 10 वर्षीय कौशल्या पुत्री हरबंस निवासी नवीगंज थाना उसावा, 25 वर्षीय ड्राइवर ओमेंद्र कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी लाभारी गांव थाना हजरतपुर की मौत हो गई जबकि 15 बच्चें घायल हो गए। घायलों में 14 बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है

जबकि एक बच्चे को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। वहीं सूचना मिलते ही घटना स्थल पर प्रशासन और पुलिस की टीमें पहुंच गई और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं सूचना मिलते ही जिला अधिकारी मनोज कुमार और एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह जिला अस्पताल पहुंच गए और घायल बच्चों का हाल जाना। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कप्तान सिंह जिला अस्पताल में पहुंचे और बच्चों का इलाज किया। वहीं मृतक बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

आपको बता दे दोपहर में चार और घायल बच्चे अस्पताल पहुचे है। प्रियांश 12 सतीश निवासी गुरा बरेला व परी 9 पुत्री भूपेश निवासी गूरा बरेला को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंशु 6 बलराम निवासी नवीगंज शिवम प्रताप सिंह 6 विजय कुमार सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आयुष 7,पुत्र मोरपाल ग्याँतिया हजरतपुर ,मौशल 15 सरवन कुमार R/- ज्योतिया हजरतपुर,इशिता 16 पुत्री राजपत्र लिह Alapur,सर्वज्ञ 4, पुत्र रोहित कुमार वरा वरेला,अरुण 11 पुत्र अवधेश कुमार Rlo लभारी हजरतपुर, पारुल 7 पुत्री- दरवेश नवीगंज, रश्मि 7पुत्री सरवनकुमार ग्यौ लिया हजरतपुर,अतुल 10 पुत्र अनबूराम R10 नगरिया अथम, भाग्यश्री 7 पुत्री जगपाल उमाँ तिया हजरतपुर,इंद्रजीत 5, पुत्र जगपाल R/० ग्याँतिमा हजरतपुर नंदाई, रूद्रप्रताप सिंह 5 पुत्र हरवेश, नगरिया अभय,प्रियांशी 6, पुत्र मदनपाल R1. भौलिया हजरतपुर रादित 9 पुत्र प्रदीप कुमार Rl. वधौरा असावा, मानव सिंह 9 पुत्र डा. अवधेश कुमार Rlo लभारी हजरतपुर घायल हुए है।