कछला। थाना उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला में लगने वाले रामलीला का पूजा अर्चना के बाद बिल्सी विधायक ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शनिवार की सांय कस्बा कछला के सहसवान मार्ग पर लग रहे मेले का बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर रामलीला का उदघाटन किया। रामलीला का फीता काटते समय चेयरमेन जगदीश सिह लोनिया चौहान ने कहा कि हर साल की तरह मेला लगाया जा रहा है। चेयलेन ने कहा कि सभी लोग मेले में आएं और शांतिपूर्ण तरीके से मेले का लुत्फ उठाए। ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल सिंह शाक्य ने कहा कि यह मेला असत्य पर सत्य की जीत के रूप में लगाया जाता है। उन्होंने कहा मेले में आकर शांतिपूर्ण तरीके से देखे । इस अवसर पर रामलीला कमेटी के शैलेश कुमार, मुकेश कुमार, नन्दराम वर्मा, अनेक पाल, राजू सिंह, सीटू सिंह, अरुण कुमार समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।