चित्रकूट। परम पूज्य रणछोड़ दास जी द्वारा स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुण्ड चित्रकूट में आज प्रधान मंत्री नतेंद्र मोदी श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष स्व सेठ अरविंद भाई मफत लाल की जन्म शताब्दी वर्षगांठ समारोह के अवसर पर आज पहुंच कर चित्रकूट के श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट में पहुंच रघुवीर मंदिर में पूजा अर्चन किया। उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के राज्य पाल मांगू भाई भी मौजूद रहे ।प्रधानमंत्री ने सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के मॉडल का अवलोकन कर नवीन जनरल चिकित्सालय विंग का उद्घाटन किया और अरविंद भाई की समाधि पर पहुंच पुष्पांजलि अर्पित किया और इसके बाद सदगुरू पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारतीय एंड मफत लाला स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया और इसके बाद सदगुरू परिवार को संबोधित करते हुए अरविंद भाई मफत लाल की मानव सेवा के लिए समर्पण भावना को बताते हुए कहा कि उन्होंने जो चित्रकूट क्षेत्र में 1968 में ट्रस्ट की स्थापना की उस समय न रोड न बिजली कोई व्यवस्था नही थी फिर भी अरविंद भाई ने मानव सेवा के लिए जो त्याग और समर्पण किया वह स्मरणीय है उन्होंने उनके जीवन को एक तपे हुए संत की तरह बताया कहा कि हम अरविंद भाई की जन्म शताब्दी मना रहे है उन्होंने अरविंद भाई के बारे में कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था में और कृषि के क्षेत्र में अहम भूमिका रही है उनके काम को आज भी लोग याद करते है देश के बड़े बैंकों में भी उन्होंने नेतृत्व किया उनके किए कार्य एक सामान्य प्रयास नहीं है हमारे कमाए धन का सबसे प्रभावी संरक्षण त्याग है हम सब उनकी प्रेरणा को आत्मसात करे। साथ ही उन्होंने नाना जी को प्रणाम करते हुए याद किया। प्रधान मंत्री ने कहा कि यहां के कामतानाथ महाराज सबकी विपत्तियों ,संकट को दूर करने वाले है इनके दर्शन मात्र से सारे कष्टों का विनाश होता है। नवीन विंग में जनरल,कार्डियो लाजिस्ट,न्यूरो लाजिस्ट,प्लास्टिक सर्जरी,यूरो लाजिस्ट,आर्थो,गैस्ट्रो लाजी ई एन टी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी ट्रस्ट और मफत लाला परिवार ने चित्रकूट क्षेत्र के लोगो की असुविधा को देखते हुए इसको बनाने का निर्णय लिया था इसके बनाने में अरविंद भाई मफत लाला परिवार,प्रमोद भाई हरियाणा परिवार जयपुर, बी के गौड़ परिवार दिल्ली,हरीश बलसारा ट्रस्ट,डा प्रकाश शाह अमेरिका,ललित जोबन पुत्रा परिवार मुंबई, प्रवीण वकील एवम विरायुश वकील परिवार,स्नेह लता बेन ,गिरीश भाई एवम कल्पना पटेल परिवार,आनंद भाई संगीता पटेल परिवार मारुति ट्रस्ट,ललित भाई रीता जोबन पुत्रा परिवार अशोक त्रिवेदी परिवार सहित तमाम गुरु भाई बहनों का सहयोग रहा है।