बदायूँ। भारत विकास परिषद शाखा गौरी शंकर द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता में मेरिट पर उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के बीच “भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता” का आयोजन डी पॉल स्कूल में संपन्न कराया गया । इसमें 21 विद्यालयों के मेरिट प्राप्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । आयोजक मंडल ने सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग की अलग-अलग क्विज प्रतियोगिताये आयोजित की जिसमें चार-चार राउंड में विभिन्न प्रश्न पूछे गए ।अंत में एचपी इंटरनेशनल स्कूल बदायूं से सीनियर वर्ग में कृष्णा मिश्रा एवं यथार्थ राठौर प्रथम स्थान पर रहे एवम शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर, बदायूं की जूनियर वर्ग की अर्पिता तिवारी एवम अमृता तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों विजयी टीम को 29 अक्टूबर को प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेने बरेली जायेगी ।