मेरठ में गोवंश अवशेष मिलने पर हंगामा
मेरठ। मवाना थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह के समय आढ़त मंडी से लौट रहे आढ़ती को हस्तिनापुर रोड पर मंडप के पास दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने मारपीट की विरोध करने पर गोली मारकर फरार हो गए। मोहल्ला काबलीगेट निवासी साजिद पुत्र रऊफ आढत मंडी में आढ़ती का कार्य करता है सुबह 9:30 बजे के आसपास अपने चाचा अख्तर के साथ घर वापस लौट रहा था। जैसे ही हस्तिनापुर रोड पर मंडप के पास पहुंचा तो दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने उसको रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर साजिद को गोली मार दी ओर फरार हो गए। गोली साजिद के में जांघ में लगी है। घायल को मेरठ रेफर कर दिया है। फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है। गोली मारने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित डाबका गांव के रजवाए में एक गोवंश के अवशेष मिले। मामले की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल की तरफ दौड़ी। जहां ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर गोवंश को गड्ढे में दबा दिया। कसेरूखेड़ा दशहरा मेले में इस बार 80 फीट ऊंचे रावण के पुतले को बनाया जा रहा है। इसमें रावण की गर्दन घूमेगी, आंख धधकती दिखाई देंगी, वहीं हाथ भी चलते हुए दिखेंगे। इस बार रावण का पुतला लोगों को आकर्षित करेगा। मेले की तैयारियां भी जोरों पर हैं। मेला स्थल पर छह फीट ऊंची स्टेज तैयार की जा रही है। जिसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कसेरूखेड़ा दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष विजय सोनकर ने बताया कि मवाना रोड भगत लाइंस के सामने स्थित मैदान पर मेला लगेगा। रावण का पुतला सभी को आकर्षित करेगा। उन्होंने बताया कि रावण के पुतले की ऊंचाई 80 फीट रखी गई है। पुतले में विशेषता यह रहेगी कि उसकी गर्दन घूमेगी, आंख चमकती दिखाई देंगी। वहीं हाथों को गतिमान बनाने के लिए गरारी लगाई गईं हैं, जो उसे गति देंगी। उन्होंने बताया कि एक माह से तैयार किए जा रहे रावण के पुतले का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जिसमें चेहरा, पैर, सीना, मुकुट आदि बनकर तैयार है। दुर्गा मां की मूर्ति के विसर्जन के चलते आज से मंगलवार शाम तक मोहिउद्दीनपुर से गाजियाबाद की तरफ भारी वाहन नहीं चलेंगे। सभी वाहन मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा, हापुड़ होते हुए जाएंगे। इसके अलावा शहर में सोमवार और मंगलवार को भारी वाहनों के लिए नो एंट्री का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 12 बजे कर दिया गया है। साथ ही दिल्ली रोड पर भी दशहरा पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मुरादनगर गंगनहर पर जाते हैं। इसके चलते गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की तरफ से मेरठ के अधिकारियों के साथ वार्ता की गई। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार सुबह पांच बजे से मंगलवार तक सभी भारी वाहनों को मोहिउद्दीनपुर से डायवर्ट कर दिया जाएगा। छोटे वाहनों पर कोई रोक नहीं रहेगी। इसके अलावा शहर में सोमवार और मंगलवार को दशहरा पर्व के चलते रात को 12 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित रहेगा। मुजफ्फरनगर की तरफ से हापुड़, गढ़, गाजियाबाद जाने वाले वाहन मोदीपुरम फ्लाईओवर से सरधना फ्लाईओवर, परतापुर इंटरचेंज से मोहिउद्दीनपुर होते हुए खरखौदा की तरफ निकलेंगे। दशहरा पर्व के चलते शहर को 16 जोन और 20 सेक्टरों में बांटकर डयूटी लगाई गई है। रामलीला वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। सोमवार और मंगलवार को रोडवेज की सभी बसें मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर दिल्ली और कौशांबी जाएंगी। दो दिनों तक मोदीनगर, मुरादनगर से होकर गाजियाबाद, मोहननगर, कौशांबी का बस संचालन बंद रहेगा। भैसाली डिपो मेरठ के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने मार्ग परिवर्तित होने के कारण सोमवार और मंगलवार को मेरठ से कौशांबी जाने वाली रोडवेज बसें मोदीनगर के बजाए मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर जाएंगी। पश्चिमांचल में बड़ी संख्या में अधीक्षण अभियंताओं के तबादले किए गए हैं। 13 अधीक्षण अभियंताओं को इधर से उधर भेजा गया है। मेरठ में विद्युत वितरण खंड द्वितीय में प्रमोद कुमार को अधीक्षण अभियंता का कार्यभार सौंपा है। अब जल्द ही एक और मुख्य अभियंता जिले में तैनात होंगे। विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए यह फेरबदल किए गए हैं। पहले जहां पश्चिमांचल में 6 जोन थे, अब 11 जोन होंगे। मेरठ में भी एक ही जगह दो जोन होंगे और दो मुख्य अभियंता यहां तैनात रहेंगे। विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद धामपुर को गाजियाबाद, गाजियाबाद से नंद किशोर को मुरादाबाद, सहारनपुर से मुनीष चौधरी को मुरादाबाद, फिरोजाबाद से अखिलेश सिंह को सहारनपुर, रामपुर से राजीव गर्ग को मेरठ इलेक्टि्र सिटी स्टोर, मुरादाबाद से संजय कुमार को मेरठ एमडी कार्यालय, गाजियाबाद से विनोद कुमार आर्य को रामपुर, बागपत से कुमार सुनील को अमरोहा, बुलंदशहर विद्युत वितरण प्रथम से गिरीश को विद्युत वितरण तृतीय, प्रबंध निदेशक कार्यालय से प्रमोद कुमार को विद्युत वितरण खंड द्वितीय मेरठ, प्रबंध निदेशक कार्यालय से खुशरू परवेज खान को बागपत, बुलंदशहर तृतीय से सुनील कुमार को बुलंदशहर प्रथम भेजा गया है। इसके अलावा विभाग की ओर से अधिशासी अभियंता रेड धीरेंद्र कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ओर से प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति किए जाने और कर्मचारियों की मानिटरिंग किए जाने के उद्देश्य से जोन की संख्या बढ़ाई गई है। पश्चिमांचल में भी अब 6 जोन के स्थान पर बढ़कर 11 जोन हो गए हैं। गाजियाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर और मेरठ में नए जोन बनाए गए हैं। मेरठ में भी अब एक की जगह दो जोन होंगे और यहां दो मुख्य अभियंता बैठेंगे। एक मुख्य अभियंता पर मेरठ और एक पर मेरठ देहात और बागपत की जिम्मेदारी होगी।




















































































