भीषण सड़क हादसा कार और ट्रक में भिड़ंत में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में एक ही परिवार के सभी चार सदस्य होली का छुट्टी मनाने के लिए दिल्ली से कार से ही अपने गांव सहरसा वापस लौटे थे. आज सुबह जैसे ही वे मोहम्मदपुर के डुमरिया घाट ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तभी सामने से मिर्ची लदे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. सभी मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर  अस्पताल के लिए भेज दिया है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

सोनबरसा में भी सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है
मोहम्मदपुर पुलिस ने बताया कि मृतकों में पिता-पुत्र और पुत्री शामिल हैं. सभी मृतकों की शिनाख्त की जा रही है, ताकि उनके परिजनों को सूचना दी जा सके. मृतकों में संजीव झा और सुनीता झा शामिल हैं. पुलिस ने कार और ट्रक को जप्त कर लिया है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं, आज शनिवार को बरौली के सोनबरसा में भी सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जिले में शनिवार को दो अलग अलग हादसे में 5 लोगो की मौत हो गयी है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है.

You may have missed