कुंवरगांव। विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के गांव सिलहरी में तीन लोगों को लंबे समय से आ रहा बुखार जिसकी बदायूं किसी निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। जहां उपचार के दौरान गांव में ही मौत हो गई।सिलहरी निवासी भूकन50 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह एवं डालचंद यादव 55 वर्ष पुत्र ईश्वरी सिंह इन दोनों लोगों को काफी लंबे समय से बुखार चल रहा था। जहां इन दोनों लोगों की शनिवार को घर पर ही मौत हो गई। और तीसरा, लालता प्रसाद 56 वर्ष पुत्र रामलाल निवासी सिलहरी 15 दिनों से बुखार में पीड़ित था। जिनका इलाज बदायूं एक निजी अस्पताल से उपचार चल रहा था। जहां हालात को बिगाड़ने देखते हुए अपने घर को लेकर आगए रविवार को मौत हो गई। और इन तीनों के परिजनों ने बताया की इन तीनों लोगों को बुखार 15 दिन से आ रहा था। और बदायूं इलाज चल रहा था ज्यादा तबियत बिगड़ने ही उनकी मौत हो गई।सिलहरी गांव में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं जिनका इलाज बदायूं निजी अस्पताल में चल रहा है गांव वालों ने बताया और 15 दिनों मेंअब तक सात मौतें गांव सिलहरी हो चुकी हैं।पुरे गांव में लोगों में दहशत का माहौल फैल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र भी बना हुआ है लेकिन यह स्वास्थ्य केंद्र लोगों के लिए उपयोग मे साबित नहीं हो रहा है। मजबूरन लोगों को अन्य जगह को इलाज करने के लिए जाना पड़ता है।