जल जीवन मिशन के तहत जागरूक किया गया

पीलीभीत। ब्लॉक मरौरी के ग्राम पंचायत राम्पुरा मे जल जीवन मिशन के तहत एप्पिन्वेंटिव टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के द्वारा राजस्व ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न रंगों द्वारा मानचित्र बनाकर गांव वालों को शुद्ध पेयजल की जानकारी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम को फील्ड को ऑर्डिनेटर हरीश और प्रमोद के द्वारा ग्राम पंचायत में संपन्न कराया गया तथा पंपलेट बुकलेट आई इ सी मैटेरियल के द्वारा जागरूक किया गया दीवारों पर पोस्टर चिपक कर के जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया । संस्था की ओर से असोसियेट प्रोजेक्ट कार्डिनेटर बृजेश गुप्ता ने बताया कि जनपद मे कुल 12 प्रकार की गतिविधि करनी है जिसमें प्रथम चरण में तीन गतिविधि पूर्ण कर ली गई है वर्तमान समय में द्वितीय चरण का कार्य प्रगति पर है जो इस प्रकार है जनपद की समस्त प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता क्लब का गठन तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन के माध्यम से उन्हें शुद्ध जल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जनपद की समस्त ग्राम पंचायत स्तर के संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्र पर पेयजल एवं स्वच्छता संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, जनपद की समस्त राजस्व ग्राम पंचायत स्टार के सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल एवं स्वच्छता मेले का आयोजन तथा जनपद की समस्त रजत ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी कल्चरल एक्टिविटी प्रोग्राम, जनपद के समस्त ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम तथा जनपद की समस्त राजस्व ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक एवं अभीमुखीकरण कार्यक्रम, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु जनपद की समस्त राजस्व ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता के मध्य पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है तथा जनपद की समस्त राजस्व ग्राम पंचायत में प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म प्रदर्शन वीडियो शो प्रदर्शन का कार्यक्रम भी किया जा रहा है जिसके ।माध्यम से जन जागरूकता का यह अभियान चलाया जा रहा है और ग्रामवासी,बुजुर्ग, बच्चों सभी को स्वच्छता के प्रति एवं शुद्ध जल के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
पीलीभीत से सुमित राठौर।