उझानी। कोतवाली क्षेत्र के प्रमिला नगर मार्ग पर दो लोगो के शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । वहीं मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। गुरुवार को थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग संपर्क मार्ग प्रमिला नगर मार्ग पर कासगंज जिले के थाना सोरो क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर खंदी नंगला निवासी 45 वर्षीय हीरालाल पुत्र शिव चरन और ढोलना थाना क्षेत्र के गांव कुढ़ा निवासी 36 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र लीलाधर के शव पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली जिस पर उझानी के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे । पुलिस को मौके पर एक बाइक खड़ी हुई मिली जिसका मटकाट टूटा हुआ था। वहीं पुलिस ने मृतको की जब तलाशी ली तो उनके पास से एक मोबाइल फोन मिला । मोबाइल के आधार पर पुलिस ने परिजनों को फोन किया। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है और उनके शवों को यहां लाकर फेंका गया है। हीरालाल अपने खेत पर सरसों बो रहा था । तभी इंद्रपाल खेत पर आया और दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर बिना कुछ कहें चले गए। फिलहाल उझानी पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अब तक की जांच में पुलिस इस मामले को एक्सीडेंट बता रही है। वहीं पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा की एक्सीडेंट है या फिर दोनों की हत्या की गई है।