बदायूँ। शहर के सिविल लाइंस में जवाहरपुरी में पीकॉक होम डेकॉर शोरूम खुला है। इस शोरूम का आज से तीन दिवसीय भव्य उद्घाटन समारोह शुरू हो गया। आज भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता के साथ शोरूम प्रोपराइटर गगन जीत बोहरा के पुत्र हरमन जीत बोहरा और विश्व जीत बोहरा ने फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। साथ मे पत्नी मोहनी जीत बोहरा औऱ बड़ी संख्या में परिजन और परिचित मौजूद रहे। आज हुआ उद्घाटन समारोह 21 और 22 अक्टूबर तक चलेगा। तीनो दिन उद्घाटन में जनपद भर के जनप्रतिनिधि,मंत्री,विधायक, अधिकारी, जिले भर के प्रमुख लोग शिरकत करेंगे। भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा इस शोरूम के खुलने से शहर के लोगो को बहुत फायदा होगा। इस शोरूम से सभी घरेलू लग्जरी सामान लोगो को मिल जाएंगे, लोगो को अब बरेली और अन्य जनपदों को जाने की जरूरत नही पड़ेगी। शोरूम के प्रोपराइटर गगन जीत बोहरा ने बताया कि इस शोरूम पर प्लाईवुड,मीका,ग्लास,डोर्स,वाल पैनल्स,वॉलपेपर,हार्डवेयर,फर्निशिंग,फैब्रिक पेनल्स,लक्ज़री किचन, लक्ज़री वार्डरॉबी,बार यूनिट्स,टीवी लेड पेनल्स,लक्ज़री फर्नीचर आदि समान उचित मूल्य पर उपलब्ध है।