बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा के खिलाडियों का बीआरबी के बैडमिंटन कोर्ट पर रहा दबदबा
बदायूँ। बी.आर.बी. मॉडल स्कूल में चल रही सी.बी.एस.ई. जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की प्रतियोगिता फाइनल राउंड के साथ समाप्त हुई। छात्र के तीन वर्ग जिसमे अंडर-14, अंडर-17 तथा अंडर-19 के सेमीफाइनल व फाइनल के सभी मैच शुक्रवार को बी.आर.बी. के बैडमिंटन हॉल में खेले गए। छात्रों के अंडर-14 में बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा विजेता तथा पाइनवुड स्कूल चन्हेटी दिल्ली रोड सहारनपुर उपविजेता रही। ए. वी. विरला इंस्टिट्यूट नैनीताल, उत्तराखंड और दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर सयुंक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। छात्रों के अंडर-17 वर्ग में भी बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा विजेता रहा। सोशल बलूनी स्कूल, देहरादून इसमें उपविजेता रहा ।एस. ए.जे. स्कूल, गाज़ियाबाद और रेयान इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा सयुंक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे |छात्रों के अंडर-19 वर्ग में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून विजेता रहा।सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के खिलाडी वेंदाश नेगी, प्रखर, विनायक और प्रभव ने रेयान पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर के एकलव्य भाटिया, मोक्ष श्रीधर और गर्व सैनी को पराजित किया | रेनबो पब्लिक स्कूल, पौड़ी गडवाल और एम.डी. इंटरनेशनल स्कूल, बिजनौर सयुंक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा |

छात्र वर्ग की यह बैडमिंटन प्रतियोगिता शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से ही शुरू हो गयी थी । जिसमे सी.बी.एस.ई. से आये हुए ऑब्जर्वर विनीत त्यागी और अरविन्द कुमार अंतिम मैच तक उपस्थित रहे । इन मैचों में रेफरी कि भूमिका में मयंक कुमार व अभिषेक कुमार मैच कंट्रोलर की भूमिका में रहे ।अमपाइर के रूप में सम्पूर्ण मैचों में जितेन्द्र, सुधांशु, रवि, अभिषेक, धर्मेंद्र, अमन, चन्दन, अंजलि और बरखा गुप्ता उपस्थित रही। जिन्होंने सम्पूर्ण मैचों का संचालन बड़ी ही कुशलता के साथ किया । छात्र वर्ग के मैच पूर्ण होने के साथ ही शनिवार को प्रातः 8 बजे से छात्रा वर्ग के बैडमिंटन मैच आरम्भ हो जायेंगे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुभाष बत्रा जी और हिमांशु बत्रा जी और विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना जी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये । विद्यालय के प्रबंधक सुभाष बत्रा जी और हिमांशु बत्रा जी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना जी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “प्रतियोगिता में हार-जीत होती ही हैं महत्वपूर्ण होता है प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, नगरवासी व विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्तिथ रहे।




















































































