बदायूँ। मदर एथीना स्कूल के ‘विगनेश’ का तीरंदाजी कलस्टर में राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया। मदर एथीना स्कूल के कक्षा-8 के विद्यार्थी विगनेश ने सी0बी0एस0ई0 कलस्टर के अंतर्गत आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसका आयोजन देहरादून के एस0एम0 पब्लिक स्कूल में 16 से 18 तारीख के बीच किया गया था। जहाँ पहुँचकर विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों के साथ प्रतिद्वंद्ता करते हुए उसको बेहतर प्रदर्शन करने हेतु सीबीएसई नॉर्थ जॉन-1 के लिए मेडल प्रदान किया गया। जिसमें चयनित कुल चार प्रतियोगिताओ में से विगनेश ने तीसरा स्थान अर्जित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त किया है जो कि एक बहुत अविश्वसनीय उपलब्धि है। विगनेश एक अच्छे विद्यार्थी के साथ-साथ शुरू से ही कुशल तीरंदाज रहा है जिसने राज्य स्तर पर प्रतिभाग करते हुए भी विजय हासिल की थी और अपनी प्रतिभा का कुशल प्रदर्शन किया था। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर विगनेश और उसके परिवार को बधाई देते हुए विगनेश के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्तर पर भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए परिवार, विद्यालय, देश एवं समाज को गौरवान्वित करने हेतु प्रोत्साहित किया है।