आबकारी टीम ने बिल्सी में देखी शराब की दुकानें
बिल्सी। शासन के निर्देश पर आज शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक हरि नारायन यादव एवं प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोंलकी ने टीम ने नगर की शराब की दुकानों पर छापेमारी की। जिससे शराब विक्रेताओं में खासा हड़कंप मचा रहा। आबकारी निरीक्षक हरि नारायण यादव ने बताया कि शासन के आदेश पर आगामी पंचायत चुनाव तथा होली पर्व के मद्देनजर शराब की दुकानों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान टीम ने दुकानों पर शराब के स्टॉक एवं उसकी एक्सपायरी को बारीकी से चेक किया गया है। दुकानों पर सबकुछ ठीक-ठाक मिला। टीम में प्रियांशी तोमर, मुफीद सलमानी आदि मौजूद रहे।
