एसएसआई जितेंद्र सिंह को स्टाफ ने दी विदाई


बिल्सी। कोतवाली परिसर में आज शुक्रवार को एक सादा विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पिछले दिनों बरेली जिले के लिए स्थानातंरित हुए एसएसआई जितेंद्र कुमार सिंह को रिलीव कर दिया गया। जहां पर कोतवाल डीएस सोंलकी समेत स्टाप ने माला पहनाकर उन्हे सम्मानित कर विदाई दी। कोतवाल ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक नियमित
प्रक्रिया है। इससे सभी कर्मियों को गुजरना पड़ता है। लेकिन जो कर्मी इस दौरान अपनी जिम्मेवारियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, निष्ठा पूर्वक करते हैं। कोरोना काल के दौरान एसएसआई ने नगर समेत क्षेत्र में जनता के बीच रहकर जो काम किया। उसे जनता आसानी से नहीं भुला सकती है। इस मौके पर आबकारी निरीक्षक हरि नारायन, अवधेश कुमार, कृपाल सिंह,केपी सिंह, पूनम यादव, सुनील कुमार, गंगा सिंह, महेश पाल सिंह, अनिल कुमार राणा, रमेश गुप्ता, ​मुफीद सलमानी, प्रियांशी तोमर, अंजू आदि मौजूद रही।

You may have missed