बदायूँ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित खादी के शोध, डिजाइन, मानकीकरण एवं प्रचार-प्रसार योजना के अर्न्तगत वित्तीय वर्ष-2023-24 में जनपद-बदायॅू में कार्यरत खादी संस्थाओ, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार योजना में कार्यरत इकाईयों के फैशन डिजाइनर, पैटर्न मेंकर, कटिग, सिलाई का काम करने वाले कामगारो एवं रेडीमेड गारमेंट निर्माण इकाईयो में कार्यरत कामगारो को एक माह का निःशुल्क प्रशिक्षण राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान, रायबरेली के माध्यम से दिलाया जाना है। चयनित उद्यमियों -कामगारो को डिजायनर वस्त्रों को तैयार करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय होगा। प्रशिक्षण अवधि में कामगारो के ठहरने, भोजन, प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान, रायबरेली की जायेगी तथा प्रशिक्षार्थियो को छात्रवृति का लाभ भी प्रदान किया जायेगा। उन्होंने जनपद में कार्यरत खादी ग्रामोद्योग विभाग की संस्थाओं/मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एंव प्रधानमंत्री रोजगार योजना में कार्यरत इकाईयों के फैशन डिजाइनर, पैटर्न मेंकर, कटिग, सिलाई का काम करने वाले इच्छुक कामगारो को सूचित किया है कि उपरोक्त निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदक कार्यालय से निःशुल्क फार्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। पूर्णरूप से भरे हुये आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मो0-शहवाजपुर पुरानी चुंगी बरेली रोड बदायॅू में 25 अक्टूबर 2023 की सायः 5ः00 बजें तक जमा किये जा सकते है।