बदायूं। पूर्व मंत्री आबिद रजा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। जिसमें आजम खान की रिहाई के संबंध में चर्चा की गई। ज्ञात रहे आजम खान व उनका परिवार लगभग 10 महीनों से जेल में है। उत्तर प्रदेश में अब सरकार के द्वारा साजिश करके झूठे मुकदमों की पोल खुल रही है। अदालत द्वारा इंसाफ किया जा रहा है। मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने आजम खान के जेल से रिहा होने के संबंध में अदालत पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमे पूरी उम्मीद है कि कानून आजम खान के साथ इंसाफ करेगा। शिष्टमंडल के सभी लोगों ने भी अदालत पर पूरा भरोसा जताया और उम्मीद के साथ कहा कि अदालत में आज़म का पक्ष रखने के लिए बेहतर से बेहतर वकीलों को जिम्मेदारी देनी होगी। पूरा शिष्टमंडल अखिलेश यादव की मुलाकात से मुतमईन दिखा और शिष्टमंडल को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरा कानूनी सहयोग देने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में संरक्षक के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी भी मौजूद रहे। शिष्टमंडल में आबिद रजा पूर्व सदर विधायक, फरहान जर्नलिस्ट इलाहाबाद, शकील अहमद पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग बनारस, शाहिद अली खां पूर्व जिलाध्यक्ष सपा बिजनौर, जफर अमीन डक्कू पूर्व प्रत्याशी सपा गोरखपुर, राफे राणा पूर्व प्रत्याशी सपा रायबरेली, नफीसुल हसन पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग अंबेडकरनगर, परवेज़ बनारस, सुहेल अय्यूब झिंनझानवी पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ, असलम परवेज फिरोजाबाद, महबूब अजीज फिरोजाबाद, आरिफ मुरादाबाद, कारी अब्दुल रसूल प्रमुख धार्मिक मौलाना, सरफराज बली खां पूर्व सदस्य हज कमेटी बरेली, सैफ अली बरेली, खुदादाद खान प्रमुख मलिहाबाद, सैयद आबिद अली पूर्व चेयरमैन आंवला बरेली, मुइस अहमद चेयरमैन एटा, अनवर अली खान पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी नगर पालिका सैदपुर, सलीम अहमद खान सहसवान, तारिक अहमद एडवोकेट सहसवान, मोहम्मद अजहर, सरताज अली खान, मोहम्मद उमर मैनपुरी, रफीकुल इस्लाम पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी बुलंदशहर, सरताज आलम मुरादाबाद, शाहरुख खान सीतापुर आदि लोग मौजूद रहे।