बिल्सी। नगर के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रीडा विभाग द्वारा चल रही तीन दिवसीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आज सोमवार को संपन्न हो गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा गोला प्रक्षेप में नीलेश यादव, भाला फेंक में रफी मोहम्मद, चक्का प्रक्षेप में शांति स्वरूप रावल ने प्रथम स्थान पाया। वहीं सौ मीटर दौड़ में संजय सिंह, 400 मीटर दौड़ शांति स्वरूप रावल, 200 मीटर दौड़ संजय सिंह ने प्रथम स्थान पाया। छात्रा वर्ग में लंबी कूद में सुमिरन, 100 एवं 200 मीटर दौड़ में मनीषा, 400 मीटर मीटर दौड़ में शकुंतला, ऊंची कूद में सुनीता, गोला एवं भाला फेंक में शकुंतला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद प्राचार्या द्वारा प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन में क्रीड़ा प्रभारी आराधना वर्मा द्वारा किया गया। इनको सफल बनाने में कालेज की डा. डॉली, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ पंकज कुमार सिंह, अर्जुन, पुष्पेंद्र, रचना, नीलेश, संजय, शालिनी आदि का विशेष योगदान रहा।