उझानी। नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले युवक को दो भाईयों ने ईंट मारकर घायल कर दिया। घायल युवक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक का उझानी सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। सोमवार की दोपहर नगर के मौहल्ला बहादुरगंज के रहन वाले भगवान सिंह (22) पुत्र बाबूराम ने बताया कि मौहल्ले के रहने वाले देव कुमार व नन्हें पुत्रगण पूरन उससे पुरानी रंजिश मानते हैं । जिसके चलते आज उन्होंने पीछे से उसके सिर में ईंट मार दी । जिससे वह लहूलुहान हो गया । घायल भगवान सिंह ने देव कुमार व नन्हें के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल भगवान सिंह का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल परीक्षाण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।