बदायूं। आठ साल के बच्चे की अपहरण-कुकर्म के बाद हत्या के मामले में मासूम के परिजनों ने रविवार को फैजगंज बेहटा थाने का घेराव किया। परिजनों ने हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लगाया। वहीं पुलिस ने परिजनों को पहले धकियाकर भगाया, जबकि बाद में थाने के भीतर ले जाकर समझाने के बाद घर लौटा दिया। धक्का-मुक्की का वीडियो भी सामने आया है। फैजगंज बेहटा इलाके में रहने वाले मासूम का बुधवार को अपहरण हुआ, जबकि इसके दूसरे दिन उसकी लाश उघैती थाना क्षेत्र में जंगल से बरामद हुई। इससे पहले परिजनों से 4.20 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी। इसके बाद ही पुलिस ने आनन-फानन में गुमशुदगी दर्ज कर परिजनों के शक के आधार पर पड़ोस में रहने वाले शाहरुख नाम के युवक को उठाकर पूछताछ की तो उसने कुकर्म के बाद हत्या का गुनाह कबूला। उसी ने लाश भी बरामद कराई। मासूम के परिजनों का आरोप है कि वारदात में आरोपी शाहरुख का भाई समेत उसका पिता भी शामिल था। साजिश के तहत फिरौती वसूलने के लिए यह कांड हुआ है। इधर, पुलिस आरोपी के पिता को थाने में बैठाए है लेकिन न तो उसे जेल भेजा जा रहा है न ही रिहा किया जा रहा है। ऐसे में पीड़ित पक्ष भी असमंजस की स्थिति में है। इसी के विरोध में परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर इलाकाई लोगों के साथ हाथ में पंफलेट लेकर पहले जाम लगाया, जबकि इसके बाद थाने का घेराव किया। एसओ फैजगंज बेहटा सिद्धांत शर्मा समेत पुलिसकर्मियों द्वारा अफरातफरी के बीच थाने से मासूम के पिता व मां को धक्का देकर बाहर निकालने का वीडियो भी सामने आया हैै। एक सिपाही भी दोनों को धकेल रहा है। इससे भीड़ और भी आक्रोशित हो गई थी। हालांकि बाद में पुलिस ने पीड़ित पक्ष को थाने के भीतर बुलाकर बात की और निश्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर वहां से लौटा दिया। वहीं एसओ ने बताया कि लोग सड़क पर थे, आरोपी के घर बुलडोजर चलाने और पूरे परिवार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उन्हें हटाया जा रहा था। माता-पिता से धक्कामुक्की किसी ने नहीं की है। बाद में समझा दिया गया कि जो भी विवेचना में दोशी निकलेगा, उस पर कार्रवाई होगी।