उझानी।नगर के बाईपास पर स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति में बीती रात अज्ञात चोर ने एक गल्ला दुकान का ताला तोड़कर दुकान में से हजारों रूपये की नकदी चोर चुरा ले गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से मुआयना कर जांच पड़ताल में जुटी है।
गुरूवार की रात्रि नगर की नवीन गल्ला मंडी समिति में के०वी० एंड संस कृष्ण कुमार वाष्णेय उर्फ वॉवी की गल्ला की आढ़त है।बीती सांय वह दुकान बन्द कर अपने घर आ गये।शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तब दुकान के ताले टूटे देख उन्हें अनहोनी का एहसास हुआ जब उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान में कटे-फटे 32 हजार रूपये व सात सौ रूपये की रेजगारी गायव थी।तब उन्हे दुकान में चोरी का एहसास हुआ और घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से मुआयना किया।