बाजार में रोती मिली मासूम बच्ची,पुलिस ने माता पिता को तलाश कर सौंपा

eb879011-e165-4542-81f4-2bde46826793

उझानी।नगर के मौहल्ले की महिला अपने ससुर के साथ बैंक से रूपये निकालने आयी तभी पीछे करते हुए मासूम बच्ची रास्ता भटक गई।रास्ते में खड़ी रो रही मासूम बच्ची को देख पुलिस कोतवाली ले आयी।काफी मशक्कत के बाद माता पिता को तलाश कर पुलिस ने बच्ची को उन्हें सौंप दिया।

शुक्रवार की सुबह नगर के स्टेशन रोड पर नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी सीमा पत्नी अशोक अपने ससुर हरि राम के साथ बैंक से रूपये निकालने जा रही थीं।मां को जाते देख दो साल की मासूम बच्ची कनक भी माँ के पीछे चल दी जिसका माँ को एहसास नहीं हुआ और बच्ची रास्ता भटक कर अपनी माँ से बिछड़ गई और रोने लगी।रास्ते से गुजर रहीं एसआई मोना सिंह,कांस्टेबिल मधु चौधरी,कांस्टेबिल सुरेंद्र गिरि ने बच्ची को रोते देख थाने ले आये।कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने मासूम बच्ची के माता पिता को तलाश करने को पुलिस ने भेजा।माता-पिता को तलाश कर कोतवाल विशाल प्रताप सिंह,एसआई मोना सिंह,कांस्टेबिल मधु चौधरी,कांस्टेबिल अंशु तेवतिया व कांस्टेबिल सुरेंद्र गिरि ने उन्हें सौंप दिया।