बदायूँ । कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में ऑपरेशन त्रिनेत्र के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि शासनादेश का अनुपालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे व पी0ए0 पब्लिक एड्रेस सिस्टम की स्थापना कराई जाए। उन्होंने बताया कि गोरखपुर मॉडल की तर्ज पर कार्य कराए जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासनादेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जैम पोर्टल पर सीसीटीवी कैमरा व पी ए सिस्टम के लिए बिड डाली जाए। उन्होंने बताया कि वित्त आयोग की निधि से ग्राम प्रधान संबंधित का भुगतान करेंगे तथा वर्क आर्डर भी जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम लग जाने से पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत रजाधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।