न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ ,ऊंची और लंबी कूद में विवेक ने बाजी मारी
बदायूं l बेसिक शिक्षा परिषद की लखनपुर न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में उच्च प्राथमिक स्तरीय बालक वर्ग में मझिया के विवेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऊंची और लंबी कूद के साथ ही गोला तथा चक्का फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 और 600 मीटर दौड़ में भी विवेक ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ दिया l बालिका वर्ग की 100 और 200 लखनपुर की कीर्ति अव्वल रही l प्राथमिक स्तर की 50 मीटर फर्राटा दौड़ में करौलिया की राखी ने प्रथम स्थान प्राप्त l खंड शिक्षा अधिकारी जगत लक्ष्मी नारायण के निर्देशन में गुरुवार को लखनपुर न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं ग्राम पंचायत लखनपुर के खेल मैदान पर आयोजित हुई l नोडल शिक्षक सुनीता राठौर की देखरेख में प्रतियोगिताएं शुरू हुई l

प्राथमिक स्तर की 50 दौड़ में करौलिया की राखी प्रथम, प्रियंका द्वितीय श्वेता तृतीया, 100 मीटर में मझिया की नीतू प्रथम ,श्वेता द्वितीय और विनीता तृतीय स्थान पर रही l 200 और 400 मीटर दौड़ में विनीता प्रथम, श्वेता द्वितीय और नीतू तृतीय स्थान पर रही l लंबी कूद में विनीता प्रथम श्वेता द्वितीय और गार्गी तीसरे स्थान पर रही l प्राथमिक बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में अमन प्रथम मोहित द्वितीय और आशीष तृतीय स्थान पर, 100 मीटर दौड़ में सूरज प्रथम मोहित द्वितीय और रोहित तृतीय स्थान पर, 200 और 400 मीटर में मोहित प्रथम, आशीष द्वितीय और नैतिक तृतीय स्थान पर रहे l लंबी कूद में सूरज प्रथम निखिल तृतीय और यश ने तृतीय स्थान प्राप्त l जूनियर भारती 100 और 200 मीटर दौड़ में संदेश प्रथम अंश द्वितीय और सूरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसी तरह 400 और 600 मीटर दौड़ में विवेक प्रथम संदेश द्वितीय और नितेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l ऊंची कूद में विवेक प्रथम अंशु देती है और रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि लंबी कूद में विवेक ने बाजी l अंशु ने देती है और रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गोला फेंक में भी विवेक प्रथम स्थान पर रहा जबकि विमलेश द्वितीय और रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l चक फैट में विवेक प्रथम मोहित द्वितीय और अंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l

इसी तरह बालिका वर्ग में 100 और 200 मीटर में कीर्ति प्रथम शिवानी देती है और नंदिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 और 600 मीटर दौड़ में रजनी प्रथम खुशी द्वितीय विनीता तृतीय स्थान पर l ऊंची कूद में रागनी प्रथम,रजनी द्वितीय और खुशी तृतीय रही l गोला फेंक में प्रज्ञा प्रथम राधिका द्वितीय और खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त, लंबी कूद में रागनी प्रथम रजनी द्वितीय और खुशी तृतीय रही l चक्का फेंक में रजनी प्रथम अर्टिगा का द्वितीय और वीरवती तृतीय स्थान पर रही l प्रतिभागी सभी बच्चे न्याय पंचायत लखनपुर के अंतर्गत आने वाले संविलियन, उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के है l खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराने में गीता सिंह, नमिता राठौर ,पुष्पा, प्रियंका ,जसवीर, राहुल सक्सेना, प्रबल कुमार, परितोष शर्मा, राजीव कुमार, मयंक, आशीष आदि का सहयोग रहा l




















































































