उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव में पड़ोसियों से उधारी के रुपए मांगना माँ – बेटों को भारी पड गया । पड़ोसियों ने घर में घुसकर माँ व उसके तीन बेटो को लाठी – डन्डों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया । घायलों ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है । पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। बुधवार की सुबह कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव नगला तैय्यदपुर (बेनी नगला ) के रहने वाले जय किशोर पुत्र सेवाराम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उनके पड़ोस में रहने वाले नन्हें पुत्र राम रहीस पर हमारे 20 हजार रुपए उधार के थे । जब आज सुबह हमने अपने उधारी के रुपयों का तकादा किया तो वह गाली – गलौच करने लगा । जब हमने गालियां देने का विरोध किया तो नन्हे अपने पिता राम रहीस व चाचा पेशकार व रक्षपाल के साथ उसके घर मे घुस आए और लाठी – डन्डों व दरांती से मारपीट कर उसे व उसके भाईयों अजयवीर व हृदेश और माँ गोरा देवी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया । घायल जय किशोर ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलों का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।