बदायूं। माफिया अशरफ के साले सद्दाम को बदायूं व कुख्यात माफिया अतीक के बेटे असद के दोस्त आतिन जफर को रामपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। अशरफ से अवैध मुलाकात के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया था। जेल में पहुंचने के बाद से ही दोनों जेल प्रशासन के सिर का दर्द बने हुए थे। बीते कई दिनों से दोनों को अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने की चर्चा चल रही थी। वहीं मंगलवार को जेल प्रशासन ने अपना सर दर्द खत्म करते हुए दोनों को अलग-अलग जेल में शिफ्ट कर दिया है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण दोनों हाई सिक्योरिटी बैरक में थे। माफिया असरफ के साले सद्दाम को बदायू जेल किया गया शिफ्ट । अब बदायूं जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बना सद्दाम । जनपद में नहीं है कोई तन्हाई वैराक । माफिया अतीक के गुर्गे अतिन को रामपुर जेल किया गया शिफ्ट । एस टी एफ ने दिल्ली से 1 लाख के इनामी सद्दाम को किया था गिरफ्तार ।सद्दाम अपने गैंग का जाल न फैला सके इसलिए लिए हुई जेल शिफ्ट की कार्यवाही । दोनो गुर्गों को अलग अलग जेलो में किया गया शिफ्ट ।सद्दाम पर बरेली के बिथरी चैनपुर ,बारादरी सहित प्रयागराज में 4 मुकदमे दर्ज है । बदायूँ के जेल अधीक्षक डॉ विनय कुमार द्विवेदी ने बताया की माफिया अशरफ का साला सद्दाम बदायूं जिला कारागार पहुंच गया है सर्वप्रथम डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका नियमित मेडिकल चेकअप कराया गया है ।जिसमें सद्दाम पूरी तरह से फिट और स्वस्थ पाया गया है। सद्दाम को अन्य कैदियों से अलग एक बैरक में रखा गया है और सद्दाम के आने की सूचना जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। सद्दाम के बदायूँ जेल शिफ्ट होते ही पुलिस,जिला और जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। सभी अधिकारी सजग और सतर्क हो गए है।वही जेल की सुरक्षा पहले से और कड़ी कर दी गई है। जेल के साथ ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन भी जेल की लगातार निगरानी कर रहा है।