कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के माँ भागीरथी गंगा घाट पर घर से नाराज एक युवक बेहोश पड़ा मिला । जिसे पुलिस ने एम्बुलेस द्वारा उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां युवक की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया । मंगलवार की सुबह आठ बजे के समीप कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर एक युवक बेहोश पड़े होने पर वहां भीड जुट गई । युवक के बेहोश पड़े होने की जानकारी मिलने पर कछला चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची । वहीं युवक के परिजन भी युवक को तलाशते हुए गंगा घाट पर पहुंच गए । परिजनों ने बताया कि किशन लाल (45) पुत्र ऊदल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव पड़ौआ का रहने वाला है और वह सोमवार को घर से नाराज होकर चला आया था जिसे वह तलाश रहे थे । जानकारी होने पर वह यहां पहुंचे हैं। पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा बेहोश किशन लाल को एम्बुलेस द्वारा उपचार के लिए उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां नगर के बाईपास पर नवीन गल्ला मंडी समिति में आ रही धान की ट्रॉलियों से लगे जाम में एम्बुलेंस फंस गई । बताया जाता है दो घंटे बाद बमुश्किल जाम से एम्बुलेंस निकल पाई तब जाकर किशन लाल को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों ने किशन लाल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।