बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयारी कर रहे हैं। अब तक फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स सामने आ चुके है। इसी बीच अब फिल्म से कटरीना कैफ का नया लुक वायरल हो रहा है। सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से कटरीना कैफ के ‘टागइर 3’ से नए लुक की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में कटरीना कैफ एक्शन अवतार में दिखाई दे रही हैं। कटरीना कैफ के इस लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सलमान ने अभी हाल ही में ‘टागइर 3’ से जुड़ा एक नया अपडेट दिया है। उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के नए लुक को शेयर किया है। फिल्म ‘टाइगर 3’ के इस नए पोस्टर में कटरीना कैफ एक्शन अवतार में दिखाई दे रही हैं। कटरीना कैफ अपने हाथ में बंदूक पकड़े नजर आईं। कटरीना कैफ के इस एक्शन अवतार को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सलमान खान द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट करते हुए दिखाई दिए। लोगों ने कटरीना कैफ के इस एक्शन अवतार की जमकर तारीफ की तो वहीं ट्रोल्स को इस पोस्टर में कमी दिखाई दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के फिल्म ‘टाइगर 3’ से सामने आए इस लुक को देखने बाद अब लोग फिल्म के लिए और भी बेसब्र नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ इसी महीने यानी 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक इमरान हाशमी फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। इन सब अलावा फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो भी होने वाला है। ‘टाइगर 3’ से सामने आए कटरीना कैफ के इस लुक को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।